प्रतापगढ़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कई बैंकों के मैनेजर एवं समिति के कई अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजागी जताते हुये सभी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की समीक्षा की गयी जिसमें एसबीआई की प्रगति ठीक नही पायी गयी। डेबिट कार्ड एवं मोबाइल बैकिंग सुविधाओं की समीक्षा में एलडीएम ने बताया कि दिसम्बर 2023 तक डेबिट कार्ड की संख्या 55233 व मोबाइल बैकिंग की संख्या 18251 है।

जिला विकास अधिकारी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह ऋण खातों की फाइले 6 महीने से एसबीआई में पेन्डिग है और कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी और निर्देशित किया कि एसबीआई के बैंक मैनेजर के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि बैकों के जिला समन्वयक/बैंक मैनेजर बैंकों में शासकीय योजनाओं की लम्बित पत्रावलियॉ में रूचि नही ले रहे है और लाभार्थियों को समय से लाभ नही मिल पा रहा है, जिलाधिकारी ने बैंकों के समन्वयकों को निर्देशित किया कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाये अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़े - सिपाही की पत्नी और बेटे को अगवा करने की कोशिश : शोर मचाने पर भीड़ जुटने लगी तो भागे फॉर्च्यूनर सवार

एलडीएम ने बताया कि नाबार्ड द्वारा क्रियान्वित कृषि विपणन अवसंरचना (एएमआई) योजना कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की यह अनूठी योजना है, इस योजना का उद्देश्य पूरे देश में कृषि क्षेत्र हेतु आधारभूत संरचनाओं का विकास करना है। कोल्ड स्टोरेज, गोडाउन सहित अन्य कृषि संरचनाओं का निर्माण, इस योजना के पात्र है। योजनान्तर्गत पात्र इकाईयों को 25 प्रतिशत से 33.33 प्रतिशत तक सब्सिडी उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समय से आयोजित करें, सभी सम्बन्धित बैठक में प्रतिभाग करें जिससे लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके। डिस्ट्रिक कोआर्डिनेटर ऐसे लोग बनाये जाये जो बैंक मैनेजर से काम करा सकें और पत्रावलियॉ लम्बित न रहे। बैठक में जिलाधिकारी ने शासकीय योजनाओं, जनपद का ऋण जमानुपात आदि के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद, अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल शेखर झा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software