लड़की को नौकरी देने के नाम पर बुलाया, फिर 5 युवकों ने किया गैंगरेप

Up News: सड़क किनारे लगे पोस्टर को देखकर नौकरी की तलाश में प्रतापगढ़ पहुंची युवती से पांच लोगों ने गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की। सोमवार सुबह युवती को लखनऊ के मोहनलालगंज के बिंदौवा में कार से छोड़ कर आरोपी फरार हो गए। घर पहुंच कर युवती ने आपबीती बताई। युवती के भाई ने मोहनलालगंज कोतवाली में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहनलालगंज कस्बा निवासी युवती नौकरी के लिए प्रयासरत थी। कुछ दिन पहले युवती को सड़क किनारे एक पोस्टर नजर आया। जिसमें नौकरी के आवेदन मांगे गए थे। पोस्टर में एक मोबाइल नम्बर लिखा था। जिस पर युवती ने कॉल की। फोन राकेश ने उठाया। बातचीत के बाद राकेश ने युवती से प्रतापगढ़ आने के लिए कहा। परिवार वालों को बिना बताए युवती सात जनवरी को बस से प्रतापगढ़ पहुंच गई।

पीड़िता के अनुसार प्रतापगढ़ बस स्टेशन पहुंचने के बाद राकेश से मुलाकात हुई। जो नौकरी की बात करने के बहाने से युवती को एक मकान में ले गया। जहां राकेश के साथी पूर्णिमाकांत, दीपेश, अमित और कलश पहले से मौजूद थे। आरोपियों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर बुरी तरह से मारपीट करते हुए धमकाने लगे। आरोपियों ने युवती को कार से लाकर मोहनलालगंज बिंदौवा में छोड़ा था। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि पीड़िता के भाई ने तहरीर दी है। जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती के बयान कराए गए हैं। मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़े - Chhath Puja 2024: सूर्य उपासना का पर्व डाला छठ की तैयारी शुरू, लौटने लगे परदेसी 

उधर लखनऊ में ही एक अन्‍य घटना हुई जिसमें पशुओं का चारा लेकर घर लौट रही युवती के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ की। जिसका वीडियो भी रिकार्ड कर लिया। आरोपियों की हरकत का विरोध करने पर वह मारपीट करने लगे। शोहदों से बचने के लिए पीड़िता ने शोर मचाया। जिसके चलते आरोपी भाग निकले। पीड़िता ने काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। अजमतनगर निवासी 20 वर्षीय किशोरी के रविवार शाम को चारा लेकर घर लौट रही थी। रास्ते में अजमतनगर निवासी दिनेश यादव और राजकुमार यादव ने युवती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। शोहदों की हरकत को नजरअंदाज कर युवती घर की तरफ चल दी। इस पर दिनेश पीछा करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। जिसकी वीडियो राजकुमार ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया। जिसे वायरल करने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है।

मोहनलालगंज के एसीपी राधा रमण सिंह ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर के आधार पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता ने पांच लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपियों की तलाश शुरू करा दी गई है। प्रतापगढ़ पुलिस से भी संपर्क साधा गया है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software