विदेशनीति के क्षेत्र में प्रतापगढ़ की अहम भूमिका आयी सामने

लालगंज, प्रतापगढ़। देश के वैदेशिक रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने में प्रतापगढ़ के सियासी रसूख को लेकर मंगलवार को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। भारत पहुँचे डेनमार्क के वैदेशिक संसदीय प्रतिनिधि मंण्डल के साथ जिले के सियासी दिग्गज एवं राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी  के प्रतिनिधित्व में भारतीय प्रतिनिधि मण्डल की मुलाकात से विदेशनीति के क्षेत्र में प्रतापगढ़ की अहम भूमिका सामने आयी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ नई दिल्ली में उप नेता प्रमोद तिवारी की डेनिस प्रतिनिधि मंण्डल दल के नेता एवं स्पीकर सोरेन गेड जेन्सेन के साथ गर्मजोशी से हुई मुलाकात की जानकारी पाकर समर्थक मगन दिखे।

उप राष्ट्रपति भवन में मंगलवार को डेनमार्क प्रतिनिधि मंण्डल का उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने गर्मजोशी के साथ आगवानी की। डेनिस भारत रिश्ते की प्रगाढ़ता के बीच राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने भारत डेनमार्क जैसे संसदीय प्रणाली के विकासशील राष्ट्रों के बीच राजनैतिक, लोकतंत्रात्मक, शैक्षिक, सांस्कृतिक व सामाजिक परिवेश को सुद़ढ़ बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। भारत में संसदीय चुनावों की आहट के बीच डेनमार्क प्रतिनिधि मंण्डल के नेता जेन्सेन ने भारतीय संसद के उच्चसदन में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के वैश्विक विकास को लेकर आगे बढ़ाये जाने वाले मुद्दो को ध्यान से सुना।

यह भी पढ़े - विद्यालय निधियों से किए गए गबन की शासकीय धनराशि की रिकवरी प्रबन्धतंत्र के क्षेत्राधिकार में

विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी के अर्न्तराष्ट्रीय क्षेत्र में वैदेशिक परिवेश में भारत की सकारात्मक वैचारिक एजेण्डे की भी डेनिस प्रतिनिधिमंण्डल ने खुला समर्थन जताया। प्रमोद तिवारी ने विकासशील देशों की तीसरे विश्व की संभावना का भी मजबूत कूटनीतिक अभिमत रखकर भारतीय विदेश नीति का द्विपक्षीय वार्ता के जरिये ङेनमार्क का साथ मिलने की  भी देश को बड़ी कामयाबी दिलाने में अहम भूमिका प्रशंसनीय आंकी गयी। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य प्रमोद तिवारी के द्विपक्षीय वार्ता में प्रभावी राष्ट्रीय अभिमत की जमकर सराहना की है। डेनमार्क के प्रतिनिधि मंण्डल के साथ विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की उपराष्ट्रपति भवन में हुई मुलाकात की जानकारी यहाँ मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software