यूपी में बदले 3 रेलवे स्टेशनों के नाम, प्रतापगढ़ जंक्शन बना मां बेल्हा देवी धाम, अंतू कहलाएगा मां चन्द्रिका देवी धाम

On

 प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसका पत्र हुआ था। जंक्शन समेत तीन स्टेशनों के नाम बदलने जाने का पत्र गुरुवार को नार्दन रेलवे ने भी जारी कर दिया। इस पर प्रतापगढ़ सांसद ने खुशी जाहिर की है।

PunjabKesari

यह भी पढ़े - 'मूड ऑफ' लिखकर युवती ने कनपटी पर लगाया तमंचा, सोशल मीडिया में रील की वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था। उनके पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्यवाही की गई। जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है। गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी। बुधवार को नार्दन रेलवे ने नाम परिवर्तन की मंजूरी दी। इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार जताया है। कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है। यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं। पर्यटन के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे।

नवरात्रि से पहले नाम बदलने की तैयारी

रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की अधिसूचना गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जारी हो रही हैं। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशनों के नाम बदलने के लिए सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे 13 अक्टूबर को तीनों नए स्टेशनों का नाम बदलने की तैयारी कर रहा है, लेकिन ज्यादा अक्षर उसमें बाधा बन रहे हैं। क्रिस का सिस्टम ज्यादा अक्षर होने के कारण स्टेशन का कोड तय नहीं कर पा रहा है। अब क्रिस ने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों से संपर्क कर अक्षर को कम करने को कहा है। लखनऊ रेल मंडल की ओर से अब प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts