प्रतापगढ़: प्लास्टिक उत्पाद की गोदाम में लगी भीषण आग 

पट्टी-प्रतापगढ़ । पट्टी कस्बे के मारवाड़ी मोहल्ले में अनिल क्राकरी स्टोर सेंटर का संचालन वैभव पांडे व गौरव पांडे द्वारा किया जाता है। दोनों भाइयों ने अपने-अपने नाम की अलग-अलग फर्म का संचालन करते हैं। जिसमें प्लास्टिक, थर्मोबेयर, स्टील बेयर के उत्पादन के साथ-साथ सैलो कंपनी के पूरे जनपद के डिस्ट्रीब्यूटर है। मारवाड़ी मोहल्ले में नीचे वह फुटकर की दुकान का संचालन करते हैं जबकि ऊपर उन्होंने गोदाम बना रखी थी। जिसमें करोड़ों का माल डंप पड़ा था। सोमवार को दिन में एक बजे सामने के दुकानदार ने बताया कि उनके ऊपर की गोदाम से धुआं निकल रहा है। अंदर जाकर देखा तो गोदाम में आग फैल चुकी थी इस दौरान फायर कर्मियों को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पट्टी कस्बे में मौजूद एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। पर तब तक पूरी गोदाम को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। सूचना के बाद जिले से तीन और दमकल की गाड़ियां पहुंची कुल चार गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग तो बुझा दी पर तब तक गोदाम में सब कुछ जलकर राख हो चुका था। वैभव पांडे ने बताया कि दोनों फर्म के माध्यम से कई एजेंसियां उनके पास है। जिसके वह थोक एवं फुटकर विक्रेता है। करीब डेढ़ करोड़ का सामान जलने का अनुमान है। बीच बाजार लगी आग से कस्बे में अफरा तफरी का माहौल रहा।हजारों लोग मौके पर जमा हो गए। इस आगजनी में अगल-बगल के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। करीब घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पूर्णतया बुझाने में फायर कर्मी सफल हो सके।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ऑफिस में हंगामा करने वाले 104 लोगों पर मुकदमा, 44 गिरफ्तार ; BMW गाड़ी सीज

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software