मुरादाबाद : उम्र पूरी कर चुके 160 स्कूली वाहन, कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़

मुरादाबाद। वाहनों में स्कूल जाने वाले सैकड़ों बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। जिले में बच्चों को स्कूल ले जा रहे वाहनों में से 160 वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है। जिन्हें संभागीय परिवहन विभाग ने नोटिस देकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। 15 वर्ष की आयु पूरी करने वाले वाहन अभी भी स्कूली बच्चों को भरकर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इसके अलावा बिना स्कूली परमिट व फिटनेस वाले वाहन भी स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं। ऐसे वाहनों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करने में लापरवाही बरत रहा है।

जिले में 2156 स्कूली वाहनों में से 160 वाहनों को संभागीय परिवहन विभाग ने अनफिट घोषित कर दिया है। इन वाहनों की 15 वर्ष की आयु पूर्ण हो चुकी है। विभाग ने इन पर बिना फिटनेस कराए सड़क पर चलने तक की पाबंदी लगाई है। लेकिन ये वाहन स्कूल जाने वाले मासूम बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। बच्चों को भरकर सड़क पर दौड़ रहे वाहनों को कोई रोकने वाला नहीं है। जबकि चौकी चौराहों के सामने से निकलने वाले इन वाहनों को चौराहे पर खड़ी ट्रैफिक पुलिस भी नहीं रोकती।

यह भी पढ़े - बलिया में विवाहिता की तहरीर चार नामजद, बड़ी संगीन हैं आरोप

संभागीय परिवहन विभाग नोटिस देने की जिम्मेदारी निभाकर अपना पल्ला झाड़ चुका है।आरटीओ प्रवर्तन आनंद निर्मल ने बताया कि ऐसे वाहनों को नोटिस दिए जा चुके हैं। सड़क पर या किसी स्कूल के बच्चों को ले जाते मिलने पर इनकी आरसी सस्पेंड कर दी जाएगी। बिना परमिट अनधिकृत रूप से स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहनों पर भी कार्रवाई कर उन्हें सीज कर दिया जाएगा।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software