साइबर अपराध: होम गार्ड का बेटा निकला ठग, सैकड़ों लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

मुरादाबाद क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है।

Moradabad News : मुरादाबाद क्राइम थाना पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक दिल्ली पुलिस में तैनात होम गार्ड का बेटा भी शामिल है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पकड़े गए आरोपी अब तक सैंकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुकें हैं। पकडे़ गए आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने सात मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर करते थे ठगी

यह भी पढ़े - बलिया में कक्षा 9 की छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में आरोपी

मुरादाबाद पुलिस लाइन में मंगलवार को एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि कुछ समय पहले रामपुर की रहने वाली एक महिला को साइबर अपराधियों ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपने झांसे में फंसा लिया था। इस दौरान आरोपियों ने महिला के साथ 8 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था। ठगी की जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से क्राइम थाना पुलिस टीम आरोपियों की तलाश करने में जुटी थी। पुलिस टीम ने जांच के बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस में तैनात एक होमगार्ड के बेटे सहित तीन आरापियों को गिरफ्तार कर घटना का खुसाला किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान आलोक, नितिन निर्माण और मैथ्यू के रुप में हुई है। सभी आरोपी दिल्ली में अलग अलग जगहों के रहने वाले हैं। आरोपी आलोक होम गार्ड का बेटा है। क्राइम थाना पुलिस ने पकड़े गए शातिरों के पास से 7 मोबाइल एक लैपटॉप सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।

महादेव बैटिंग एप में भी कर चुके हैं काम

एसपी क्राइम सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि आरोपी अब तक सैंकड़ों लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं। आरोपी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से स्वीकार किया है कि ये लोग महादेव बैटिंग एप में भी काम कर चुके हैं। फिलहाल पुलिस टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाने में जुटी है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software