मुरादाबाद: खेत में युवती से छेड़छाड़, पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में खेत पर साग तोड़ने गई युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती ने लोधीपुर निवासी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मार देने की धमकी भी है। रिश्तेदारी में आई पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 4-5 माह से वह मझोला थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में रिश्तेदार के यहां रह रही है। युवती का कहना है कि 25 दिसंबर को शाम के समय वह दिल्ली रोड स्थित गुलाब रिसोर्ट के पीछे खेत में साग तोड़ने गई थी। आरोप लगाया कि उसी दौरान पाकबड़ा के गांव लोधीपुर निवासी सुनील उर्फ गोलू आ गया। आरोपी ने युवती के साथ अश्लीलता करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। 

यह भी पढ़े - लखनऊः एक और बिल्डिंग सील, भवनों में आई दरार देख कराया सर्वे 

पीड़िता ने बताया कि आरोपी सुनील ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की। किसी तरह उसने अपनी जान बचाकर मौके से भागी। मझोला थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सुनील उर्फ गोलू के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, धमकी देने के मामले  में एफआईआर दर्ज की है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software