- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- प्यार में युवक-युवती पार कर गए सारी हदें... थाने तक मची हलचल
प्यार में युवक-युवती पार कर गए सारी हदें... थाने तक मची हलचल
UP News : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से प्यार में सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपने प्रेमी संग शादी रचाने की जिद पर अड़ गई, जबकि घरवाले तैयार नहीं थे। शादी से इनकार पर प्रेमी व प्रेमिका घरवालों के खिलाफ थाने पहुंच गये। दोनों ने पुलिस से शादी करवाने की गुहार लगाई। वहीं, युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर युवक पर बेटी को भागने का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
महाशिवरात्रि के दिन युवती की शादी करने के लिए तिथि सुनिश्चित कर दी गई। इसकी जानकारी होते ही एक सप्ताह पहले युवती अपने प्रेमी को फोन कर बुलाई और दोनों घर से फरार हो गए। युवती के घर से लापता होने पर उसके पिता रिश्तेदार समेत गांव में युवती की खोजबीन किए। युवती के न मिलने पर उसके पिता राजगढ़ थाने में लापता होने की तहरीर दी। सूचना मिलते ही युवक तथा युवती राजगढ़ थाने पहुंच गए और पुलिस से अपनी शादी करने की गुहार लगाने लगे। पुलिस युवक तथा युवती को हिरासत में लेकर परिजनों को राजगढ़ थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राजगढ़ विजय शंकर सिंह ने बताया कि लड़की के लापता होने की तहरीर उसके पिता द्वारा दी गई थी। युवक तथा युवती के थाने पहुंचने पर दोनों के परिजनों को बुलाया गया है। पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।