मिर्जापुर: आकाशीय बिजली के बीच मवेशियों पर गिरा हाईटेंशन तार, 18 भेड़ों की मौत, हड़कंप

मिर्जापुर। हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से उसकी चपेट में आने से डेढ़ दर्जन भेंड़ों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पूरी घटना चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि कुछ भेड़ पालक अपनी भेड़ को लेकर गांव के सीवान की ओर गए हुए थे, यहां अचानक बुधवार को सुबह बारिश और आकाशीय बिजली की गरज चमक के बीच मवेशियों पर हाइटेंशन तार गिर गया। जिससे उसकी चपेट में आने से 18 भेंड़ों की मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Fatehpur Double Murder: महिला और बच्ची की हत्या कर नाले में फेंके गए शव...दोनों की शिनाख्त नहीं, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के बाद भेड़ पालकों में हड़कंप मच गया। लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक ये क्या हो गया। इस हादसे से भेड़ पालकों का हजारों का नुकसान होना बताया जा रहा है, वही पशुपालकों में आकाशीय बिजली और हाईटेशन तार का भी खौफ साफ देखा जा रहा है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software