Mau News: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

On

शासन के निर्देशानुसार परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दिए निर्देश

मऊ, बलिया तक। मंगलवार जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 को नकल विहीन एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि 15 जून को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 दो पारियों क्रमशः 9 से 12 एवं 2 से 5 के बीच संपन्न होगी।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 हेतु जनपद में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 7200 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 2 परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र प्रतिनिधि/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा तीन जोनल मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर, घोसी एवं मोहम्मदाबाद की भी तैनाती की गई है।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जोनल, सेक्टर एवं एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही वहां पर उपस्थित समस्त केंद्र व्यवस्थापको को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को नकल विहीन एवं सुचिता पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी जिलाधिकारी द्वारा दी गई।

उन्होंने जनपद के बाहर के परीक्षार्थियों की अनुमानित संख्या की जानकारी लेते हुए एआरएम एवं एआरटीओ को यातायात की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर महिला परीक्षार्थियों की तलाशी हेतु उन्होंने केंद्रों पर एंक्लोजर बनाकर महिला पुलिसकर्मियों की सहायता से तलाशी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती करने के साथ ही कोषागार से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्रों की सुरक्षित पहुंच भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने केंद्र प्रतिनिधियों स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकों को परीक्षा के 1 दिन पूर्व ही परीक्षा केंद्र स्थलों का निरीक्षण कर लेने को भी कहा जिससे परीक्षा के सफल एवं सुचारु रूप से संचालन की समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित समस्त जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त केंद्र व्यवस्थापक तथा पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts