Mathura Crime News: पत्नी ने पति पर लगाया जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप, FIR दर्ज

वृंदावन: कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने पति पर जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाने और मना करने पर गला दबाकर जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। विवाहिता ने पति के विरुद्ध कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने दर्ज कराए मुकदमे में पति पर आरोप लगाया कि 14 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाने लगा। जब उसने इनकार किया तो जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया।

यह भी पढ़े - ददरी मेला : CRO ने लिया नंदीग्राम पशु मेले का जायजा, तूफान, बादल और रॉकेट के बारे में ली जानकारी

आरोप है कि बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भागी तो पति ने दोबारा शराब पीकर उसे पकड़ लिया। लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही आरोपी से विवाहिता की शादी हुई थी। रंगजी पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software