बढ़ सकती हैं यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें, FSL जांच की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, नशे के लिए सांपों के जहर होता था इस्तेमाल 

Lucknow News : यूट्यूबर एल्विश यादव के रेव पार्टी मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जयपुर एफएसएल की रिपोर्ट में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल होना पाया गया है। भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले सौरभ गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के रेव पार्टियों में नशे में इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर का एफएसएल की जांच रिपोर्ट आ गई है।

उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांप का जहर होना पाया गया है। नोएडा के रेव पार्टियों और क्लबों में ये जहर सप्लाई होता था। नोएडा पुलिस ने जयपुर एफएसएल को जांच के लिए सांपों के जहर का सैंपल भेजे थे। अब नोएडा पुलिस के पास जांच की रिपोर्ट पहुंच गई है।

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई विवाहिता, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

सौरभ गुप्ता ने बताया कि इन पार्टियों में कोबरा करैत सांप का जहर सप्लाई होता था। पिछले साल नवंबर महीने में चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव समेत कई लोगों के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच रिपोर्ट आने के बाद एल्विष यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।

रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चा में आए यूट्यूबर एल्विश यादव पर पिछले साल नवंबर महीने में कई गंभीर आरोप लगे थे। नोएडा के सेक्‍टर-49 कोतवाली में उनके खिलाफ जहरीले सांपों की तस्‍करी और गैरकानूनी रेव पार्टियां करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। यह मुकदमा भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्‍था पीपल फॉर एनिमल में काम करने वाले गौरव गुप्‍ता ने दर्ज कराया था।

आरोप है कि एल्विश यादव नोएडा और एनसीआर के फार्म हाउसों में जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते थे। साथ ही रेव पार्टी में सांप के जहर का भी प्रयोग होता था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्‍जे से 9 जहरीले सांप और 20 मिलीमीटर जहर बरामद हुआ था। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो-दो मुंहे सांप और एक रैट स्‍नेक था।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software