उलझती जा रही निष्ठा हत्याकांड की गुत्थी, हत्यारोपी को मुंगेर पिस्टल देने वाला आसिफ पुलिस की पहुंच से दूर

On

लखनऊ: चिनहट थाना क्षेत्र में हरदोई निवासी बीबीडी में पढ़ने वाली बीकॉम आनर्स की छात्रा निष्ठा की हत्या की गुत्थी उलझती जा रही है। हत्या कांड में एक के बाद एक अपराधियों के नाम जुड़ते जा रहे हैं। पुलिस की छानबीन में सामने आया है कि आदित्य देव पाठक को मुंगेर की पिस्टल रखने के लिए देने वाला देवरिया निवासी आसिफ शातिर अपराधी है। उसने 11 फरवरी 2023 को क्राउन मॉल के सामने अनिमेष पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थी। पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि इस मुंगेरी पिस्टल का आतंकवादी और नक्सली भी प्रयोग कर चुके हैं।
 

निष्ठा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। हत्या कांड से जुडे़ लोगों के कांटेक्ट में रहने वालों की भी कुंडली खंगालने में जुटी है। पुलिस ने शनिवार को आदित्य पाठक के दोस्त गोरखपुर निवासी आदित्य शुक्ला को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं। वहीं मुंगेरी पिस्टल रखने की बात साफ होने के बाद भी पुलिस आसिफ को पकड़ने में नाकाम है। 

पुलिस की छानबीन में यह भी सामने आया कि मुंगेरी पिस्टल काश्मीर आतंकवादी और नक्सली प्रयोग कर चुके हैं। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव का कहना है कि आसिफ पर देवरिया में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। इंस्पेक्टर का दावा है कि निष्ठा को जो गोली लगी है, वह एक हादसा है। ऐसे में ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस निष्ठा की हत्या की नहीं, बल्कि गैर इरादतन हत्या की जांच करने वाली है। बयानों से पुलिस के यह इरादा साफ नजर आ रहा है। पूछताछ के बाद आदित्य शुक्ला को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े - बलिया के चर्चित चौराहा पर एडीजी का छापा, हिरासत में लिए गये तीन पुलिसकर्मियों समेत कई लोग

क्या है मामला
बता दें कि कोतवाली सदर हरदोई निवासी संतोष कुमार तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की हफ्ते भर पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती आदित्य देव पाठक से हुई थी। वहीं बुधवार रात निष्ठा गणेश महोत्सव के बाद आदित्य के फ्लैट पर पहुंची थी। जहां आदित्य देव पाठक के दोस्त मोनू गौतम ,आदित्य शुक्ला और अभिषेक नायक मौजूद थे। इसी दौरान आदित्य देव पाठक ने निष्ठा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts