लखनऊ: निदेशालय पर शिक्षकों ने डाला डेरा, पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग - हजरतगंज जाने के सभी रास्ते जाम 

On

लखनऊ, बलिया तक। उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के आवाहन पर पुरानी पेन्शन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर आज सोमवार को राजधानी स्थित शिक्षा निदेशालय में हजारों की संख्या में शिक्षक इक्कट्ठा हुए हैं।

तख़्त बदल दो ताज बदल दो के नारे के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री इन्द्रासन सिंह ने अपनी बात शुरू की। मंच से बुलंद आवाज के साथ उन्होंने महानिदेशक पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अधिकार जबतक पूरी शिक्षा व्यवस्था को श्मशान घाट तक नही पहुँचा देगा। तब तक रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि हमे जो कुछ भी मिला है वह संघर्ष के दम पर मिला है। इसलिए हम संघर्ष के दम पर अपना अधिकार लेकर रहेंगे।

यह भी पढ़े - बलिया : वन विभाग ने पकड़ी दो ट्राली महुआ के हरे पेड़ की लकड़ी, फिर...

3 - 2023-10-09T123753.150

इस अवसर पर आजमगढ़ से आये माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शर्वेश पांडेय ने कहा कि जिस तरह जीने के लिये हवा और पानी की आवश्यकता होती है। ठीक उसी प्रकार पुरानी पेंशन से कम पर बिल्कुल मानने वाले नहीं हैं।

5 - 2023-10-09T124048.815

हजरतगंज के रास्ते पर लगा भीषण जाम 
निदेशालय पर शिक्षकों के प्रदर्शन में हजारों की भीड़ शामिल है। इसके चलते निशातगंज से हजरतगंज को जोड़ने वाले तकरीबन सभी रास्तों पर जाम लग गया है। पुलिस के जवान ट्रैफिक को डाइवर्ट कर जैसे-तैसे निकाल रहे हैं। ऑफिस का समय होने के चलते लोगों को जाम में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग तेज धूप में सड़क पर खड़े रहने को मजबूर हो गए हैं। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts