लखनऊ : जंतर-मंतर पर धरना देंगे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारी, उठाएंगे ये बड़ी मांग  

On

लखनऊ: राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन कर्मचारियों को मेडिकल और इंश्योरेंस पॉलिसी के अभाव में मृतक हुए कर्मियों के परिवार को प्रतिपूर्ति न मिलने एवं उनकी याद में दिल्ली जंतर मंतर पर 9 जनवरी को यूनियन श्रद्धांजलि सभा एवं एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन आयोजित कर रहा हैं।

यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश मोघा ने बताया कि हमारी यूनियन ने कर्मियों के अधिकारों और शोषण के विरुद्ध दिल्ली में जंतर मंतर पर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन और मृतक कर्मियों के लिए श्रद्धांजलि सभी आयोजित किया जाना है। लखनऊ इको गार्डन के साथ-साथ हमारे मिशन कर्मी दिल्ली जंतर मंतर पर अपनी व्यथा से पूरे भारत को अवगत कराएंगे। 

यह भी पढ़े - बलिया में पेड़ से टकराई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक  मौत ; मचा कोहराम

उन्होंने बताया की संगठन को ये कदम इसलिए उठाना पढ़ रहा है क्यों की भारत सरकार द्वारा केंद्र की ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन मुख्यालय द्वारा एसआर पॉलिसी में देय होने के बावजूद भी किसी न किसी कारण कर्मियों को लिए जाने वाले लाभ अटका के रखे हुए है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts