देवरिया में छह लोगों की हत्या पर सपा ने योगी सरकार को घेरा, कहा- 'आम लोगों को न्याय...'

On

लखनऊ। यूपी के देवरिया में आज सोमवार तड़के एक ही परिवार के पांच सदस्यों समते छह लोगों की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हिंसक झड़प पर सीएम योगी ने खेद जताते हुए कड़ी कर्रवाई के निर्देश दिए हैं, और खुद ही इस पूरी घटना की निगरानी कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर दुख जताते हुए योगी सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि जमीनी विवाद में हुई छह लोगों की हत्या बेहद दुखद है। पुलिस के उत्पीड़न की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। प्रदेश की सरकार लोगों को न्याय नहीं दिला पा रही है। 

यह भी पढ़े - जूही यार्ड में डायमंड क्रासिंग पर फिर उतरा मालगाड़ी का इंजन, रेल अधिकारियों में फैली सनसनी, जांच के हुए आदेश

समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, "सरकार व प्रशासन की विफलता के कारण देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या, दुःखद. योगी सरकार आमजन को न्याय दिलाने में अक्षम है, भ्रष्टाचारी पुलिस के उत्पीड़न से तंग आकर होती हैं ये घटनाएं. पैसे लेकर विवाद को उलझाकर शोषण करती है पुलिस, प्रदेश का आमजन पीड़ित, कानून व्यवस्था ध्वस्त।" 

जानें- क्या है पूरा मामला?

बता दें कि देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गई। मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां पर लेहड़ा टोले के सत्य प्रकाश दुबे का अभयपुरा टोले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। प्रेमचंद यादव की हत्या के बाद सोमवार सुबह दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हुआ। प्रेमचंद यादव पक्ष के लोगों ने सत्य प्रकाश के परिवार पर हमला बोल दिया. जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts