पुलिस भर्ती परीक्षा : व्हाट्सएप पर पेपर भेजने वाले गिरोह के 6 सदस्य मेरठ तो एक दिल्ली से गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह पर लगातार कार्रवाई कर उन्हे दबोच रही है। बीते 18 फरवरी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती आरक्षी परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के छह लोगों को पेपर और उत्तर कुंजी सहित प्रदेश के मेरठ जिले के कंकरखेड़ा के दोपहिया रोड पठानपुरा स्थित दीपू उर्फ दीपक दोपहिया के मकान से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दीप उर्फ दीपक और बिट्टू व प्रवीण व रोहित उर्फ ललित तथा नवीन कुमार व साहिल मेरठ के विभिन्न स्थानों के रहने वाले है।इनके पास से आठ मोबाईल फोन और एक प्रश्न – पत्र 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का द्वितीय पाली का और एक उत्तर कुंजी 18 फरवरी को आयोजित उ ० प्र ० पुलिस भर्ती परीक्षा का द्वितीय पाली की बरामद हुई है।एसटीएफ एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न – पत्र व उत्तर कुंजी साथ फरवरी को साहिल के मोबाइल पर जरिये व्हाट्सएप पर आया था । जिसे मोनू निवासी दायमपुर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ने भेजा था। साहिल ने 17 फरवरी को ही वह प्रश्न – पत्र एवं उत्तर कुंजी व्हाट्सएप के माध्यम से नवीन निवासी शोभापुर को भेजा था । नवीन ने अपने मोबाईल फोन से बिटटू को तथा बिटटू ने 18 फरवरी को दोपहर 12:30 पर व्हाट्सएप से प्रवीण को भेजा था । 

प्रवीण ने डब्बू निवासी नंगला ताशी थाना कंकरखेडा को भेजा था।एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि छानबीन से यह तथ्य प्रकाश में आये कि 18 फरवरी को आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का प्रश्न – पत्र व उत्तर कुंजी 17 फरवरी को हरियाणा के रहने वाले किसी व्यक्ति ने प्रवेश प्रधान निवासी चांदना थाना सरधना जनपद मेरठ हाल निवासी कंकरखेडा मेरठ , गुलजार निवासी खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ और आसिफ निवासी कल्याणपुर थाना रोहटा मेरठ एंव गौरव निवासी आलमगीरपुर थाना रोहटा मेरठ को उपलब्ध कराया था । प्रवेश प्रधान और गुलजार तथा आसिफ एवं गौरव ने इस प्रश्न – पत्र एवं उत्तर कुंजी रोहित उर्फ ललित को प्राप्त कराई थी । रोहित उर्फ ललित ने यह प्रश्न – पत्र एवं उत्तर कुंजी दीपू उर्फ दीपक को प्राप्त कराई थी । दीपू उर्फ दीपक और बिटटू सिंह तथा प्रवेश प्रधान और आसिफ तथा मोनू एवं गुलजार भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट कराने का ठेका लेते हैं । दीपू उर्फ दीपक एंव उसके सहयोगियों को भर्ती परीक्षाओं के पेपर व उत्तर कुंजी हरियाणा के रहने वाले किसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध करायी जाती हैं । प्रवीण व रोहित उर्फ ललित तथा नवीन कुमार और साहिल व डब्बू एंव गौरव अभ्यर्थी उपलब्ध कराते हैं । यह लोग प्रत्येक अभ्यर्थी से 8 से 10 लाख रुपये इस कार्य के लिए प्राप्त करते हैं ।

यह भी पढ़े - बलिया डीएम की बड़ी पहल, ददरी मेला को मिल सकता हैं राजकीय दर्जा

एसटीएफ ने दिल्ली से एक सदस्य को दबोचा

लखनऊ।यूपी एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की 17 व 18 फरवरी को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले एवं अन्य राज्यों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की भर्ती में सेंध लगाने वाले गैंग के एक सदस्य प्रमोद पाठक को मुखर्जी नगर दिल्ली से गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया प्रमोद पाठक गौतमबुद्ध नगर के थाना नौझील के पारसौली का रहने वाला है।जिनके पास से एक फर्जी आधार कार्ड व एक वास्तविक आधार कार्ड और एक वायु सेना का फर्जी आईडी कार्ड और हरियाणा एस ० एस ० सी ० व उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के अभ्यर्थियों के छब्बीस एडमिट कार्ड और अड़तीस हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक व चार विभिन्न बैंको की चेक बुक और उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के प्रश्न पत्र से सम्बन्धित चौदह कागजात और एक सौ दो डायरी और पांच सौ रुपए नकद बरामद किया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software