लखनऊ ट्रिपल मर्डर में पुलिस का बड़ा खुलासा: नेपाल के रास्ते पोलैंड भागने की फिराक में मुरादाबाद पहुंचे थे आरोपी बाप-बेटे

लखनऊ: राजधानी में मां-बेट और चाचा की एक साथ हत्या करके फरार हुए बाप-बेटे लल्लन उर्फ सिराज और फराज को लखनऊ पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से डबल बैरल की बंदूक बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपी उत्तराखंड के रास्ते नेपाल और फिर वहां से पोलैंड भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की चौतरफा घेराबंदी की वजह से उन्हें भागने का रास्ता नहीं मिला। इसपर दोनों ने कोर्ट में सरेंडर करने के लिए वापस लखनऊ का रुख कर दिया। घात लगाकर उन्हें तलाश रही पुलिस ने दुबग्गा तिराहे से दोनों को दबोच लिया। 

लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि 2 फरवरी को जमीन की पैमाईश के दौरान विवाद शुरू हुआ था। पैमाइश में लेखपाल के बुलाने पर पक्षकार सलमान, सिराज अहमद उर्फ लल्लन,  फरीद खान और फरीद खान के चचेरे भाई मुनीर खान वहां पर पहुंचे थे। लेकिन विवाद की वजह से पैमाइस नहीं हो पायी और सभी पक्ष वापस चले गये। इसके थोड़ी देर बाद एक पक्ष फरीद खान अपने घर मोहम्मद नगर पहुंचा।

यह भी पढ़े - बलिया : नौकरी दिलाने के नाम पर 13.80 लाख की धोखाधड़ी, जेई पर मुकदमा

थोड़ी देर बाद सिराज अहमद उर्फ लल्लन अपने बेटे फराज को लेकर थार गाड़ी से उनके घर आ धमका। पीछे से उसके सहयोगी ड्राइवर अशर्फीलाल और फुरकान भी मोटर साइकिल से फरीद के पर पहुंचे। वहां पर दोनो पक्षों में विवाद होने लगा। तभी सिराज अहमद खान उर्फ लल्लन ने अपनी थार गाड़ी से लाइसेंसी रायफल निकाला और फरीद खान के 15 साल के बेटे हंजला खान के सिर में गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।  

बीच बचाव करने आये फरीद खान के चचेरे भाई मुनीर उर्फ ताज को भी उसने सिर में गोली मार दी। इसी बीच लल्लन के बेटे फराज ने अपने पिता के हाथ से रायफल लेकर फरीद की पत्नी फरहीन को भी गोली मार दी। फरहीन और मुनीर को घायल अवस्था में सीएचसी मलिहाबाद लखनऊ लाया गया जहां पर डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। 

नेपाल के रास्ते पोलैंड भागने की फिराक में पहुंचे थे मुरादाबाद

पुलिस कमिश्नर के मुताबिक मृतकों के परिजनों ने बताया कि सिराज के पास पोलैंण्ड का पासपोर्ट है। इस पर एयरपोर्ट अर्थारिटी को आरोपियों का फोटो भेजा गया। आरोपी देश के बाहर न जा सके इसके लिए चौतरफा घेराबंदी की गई। इसी बीच सर्विलांस के माध्यम से जानकारी मिली कि आरोपी अपने लखनऊ और मुरादाबाद के कुछ दोस्त व परिचित के सम्पर्क में हैं। यह भी जानकारी मिली की वह उत्तराखण्ड के रास्ते नेपाल और फिर वहां से भागने कि फिराक में है।

इसपर उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर वहां भी घेराबंदी कराई गई। कुछ देर बाद पता चला कि मुख्य आरोपी सिराज अहमद और फराज मुरादाबाद भाग गये हैं। इसपर लखनऊ पुलिस की एक टीम मुरादाबाद पहुंची। इसकी भनक लगते ही आरोपी मुरादाबाद से वापस लखनऊ आ गए। वो कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक मे थे। इसपर रविवार तड़के दोनों को दुबग्गा से दबोच लिया गया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software