Lucknow News :  गुरु को वापस लाने के लिए साध्वी ने ली समाधि, डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

On

राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली।

Short Highlights

  • साध्वी अशुतोषांवरी के शरीर पर लगा है चंदन का लेप
  • सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं 

Lucknow News : राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक साध्वी शिष्या अशुतोषांवरी ने 10 साल पहले पंजाब में समाधि ले चुके अपने गुरु को वापस लाने के लिए 9 दिन पहले यानी 28 जनवरी 2024 को समाधि ले ली। उनकी सेवादारों का कहना है कि वह अपने गुरु को वापस लाने तक समाधि में ही रहेंगी।

यह भी पढ़े - बलिया के चर्चित चौराहा पर एडीजी का छापा, हिरासत में लिए गये तीन पुलिसकर्मियों समेत कई लोग

डिप्टी सीएम ने भेजी डॉक्टरों की टीम

बीते 9 दिन से समाधिस्त साध्वी अशुतोषांवरी के बारे में जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने डॉक्टरों की टीम को कोटवा रोड स्थित जानकीपुरम के आनंद आश्रम भेजा। जहां डॉक्टरों ने समाधि लीन शिष्या की जांच की, लखनऊ सीएमओ ऑफिस से पहुंची टीम ने बताया कि ना तो साध्वी की सांस चल रही है और ना ही पल्स। उनका दिमाग भी काम नहीं कर रहा है। हालांकि थोड़ी सी हलचल देखी गई है। चूंकि मेडिकल साइंस समाधि को नहीं मानती। ऐसी हालत में साध्वी की इस अवस्था को मेडिकल टर्म में कोमा कहा जा सकता है।

हाई कोर्ट में याचिका की दाखिल 

सेवादारों को विश्वास है कि उनकी साध्वी अपने शरीर में वापस आएंगी और अपने गुरु को भी साथ लाएंगी। जिस वजह से उनके शरीर को सुरक्षित रखना है। जिसके लिए हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका भी दाखिल की गई है। बहरहाल हाई कोर्ट लखनऊ बेंच में याचिका अभी विचाराधीन है। कोर्ट ने अभी तक सुनवाई की कोई भी तारीख तय नहीं की है।

भक्तों को विश्वास है कि आएंगी उनकी माता

साध्वी अशुतोषांवरी के समाधि लेने के बाद उनके भक्त और सेवादार आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी माता अपने शरीर में जरूर वापस आएंगी और महाराज जी को भी वह वापस लेकर आएंगी। फिलहाल उनके शरीर पर चंदन का लेप लगाकर रखा गया है। सेवादार ने बताया कि समाधि में जाने से पहले साध्वी अशुतोषांवरी ने वीडियो भी बनाया था। जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि उनके शरीर को कैसे सुरक्षित रखा जाए और क्या-क्या विधि की जाए।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts