Lucknow News: अधिवक्ताओं से मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज 

लखनऊ: समिट बिल्डिंग के माई बार में अधिवक्ताओं से मारपीट करने वाले छह दरोगा समेत दर्जनभर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर आदेश पर बुधवार देर शाम विभूतिखंड पुलिस ने थाने में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

प्रभारी निरीक्षक सुनील सिंह के मुताबिक, अधिवक्ता अभिषेक सिंह साथी रोहित रावत, अभिषेक पाण्डेय,मुकुल सिंह, बिवेक भरद्वाज, राहुल त्रिपाठी विजेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य साथियों के साथ बीते 23 फरवरी को माई बार समिट बिल्डिंग में खाना खाने गए थे। रात करीब 11 बजे कुछ अन्य लोगों मारपीट करने लगे। आरोप है कि तभी विभूतिखंड थाने में तैनात दरोगा राहुल बालियान, जसीम रजा, प्रमोद कुमार सिंह, फूलचन्द्र, रितेश दुबे, विनय गुप्ता सिपाही एके पाण्डेय के साथ दर्जन भर अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और बार का गेट बंद कर उनकी पिटाई करने लगे। अभिषेक ने बताया कि उन्होंने अपना परिचय भी दिया, लेकिन पुलिसकर्मी उनपर लाठियां बरसाई। मारपीट में रोहित रावत के हाथ, अभिषेक की नाक ब्राजेश प्रताप सिंह के सिर पर चोटे आई है। आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें पीटते हुए थाने ले गए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। हालांकि पुलिस की बर्बरता के चलते वकीलों ने बंदियों की गाडि़यों को रोककर कोर्ट परिसर में प्रदर्शन कर दो दिनों तक कार्य बहिष्कार किया गया था।

यह भी पढ़े - Income Tax का एक्शन...लखनऊ के MI बिल्डर के 16 ठिकानों पर छापा...मचा हड़कंप

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software