- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: कबाड़ की दुकान में धमाका, एक युवक की मौत, मचा हड़कंप
Lucknow News: कबाड़ की दुकान में धमाका, एक युवक की मौत, मचा हड़कंप
धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग भी सहम गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले गई..
Lucknow News : प्रदेश की राजधानी में कैंट थाना क्षेत्र के लकड़ी मोहाल इलाके में मंगलवार को एक कबाड़ की दुकान में धमाका हो गया। इस दौरान दुकान में मौजूद एक युवक की धमाके की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद हड़कंप मच गया। धमाका इतना तेज था कि स्थानीय लोग भी सहम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में मृतक की पहचान 33 वर्षीय रामकृष्ण कुमार निवासी हरदोई के रूप में हुई है। एडीसीपी पूर्वी और फॉरेंसिक टीम ने जांच में पता चला है कि रामकृष्ण कुमार ऑक्सीजन सिलेंडर को काट रहे थे। इसी दौरान अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर में धमाका हो गया। इस दौरान धमाके की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी देदी गई है।