Lucknow News : 80 लाख की डकैती का हुआ खुलासा, गिरोह का सरगना अभी भी फरार 

पुलिस का दावा है कि जल्द ही सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डीसीएम समेत करीब 40 लाख का माल भी बरामद किया है.

Lucknow News : लखनऊ के चिनहट थाना पुलिस ने 26 जनवरी की रात बालाजी ट्रांसफॉमर्स में हुई 80 लाख की डकैती का खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी गिरोह का सरगना फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डीसीएम समेत करीब 40 लाख का माल भी बरामद किया है।

क्या था पूरा मामला

ट्रांसफॉमर्स के कॉइल बदलने वाली बालाजी ट्रांसफॉमर्स कंपनी में 26 जनवरी की रात और 27 जनवरी की सुबह के बीच लगभग 10 डकैतों ने कंपनी में काम कर रहा है। कर्मचारियों को बंधक बनाकर 80 लाख की डकैती को अंजाम दिया था। डकैतों ने हथियार के बल पर कर्मचारियों को बंधक बनाया और डीसीएम में लगभग 80 लाख की कीमत का कॉपर लूट कर ले गए थे। इतनी बड़ी डकैती की जानकारी होने के बाद पुलिस महक में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने टीम बनाकर आरोपियों की तलाश शुरू की। 

यह भी पढ़े - प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई विवाहिता, ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा

जानिए कैसे पकड़े गए डकैत 

डकैती कांड के बाद पुलिस ने कई टीमों को गठित किया और सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से ट्रैकिंग शुरू हुई। सर्विलांस टीम ने एक आइशर ट्रक का नंबर प्राप्त किया जिसकी एप्लीकेशन द्वारा ट्रैकिंग करने पर पता चला कि वह गाड़ी बरेली की है। मुखबिर के माध्यम से पुलिस टीम बरेली पहुंची लेकिन बदमाश पहले ही वहां से निकल चुके थे। वहीं पुलिस ने बदमाशों को फतेहगंज पश्चिमी बाईपास रोड पर ओवरटेकर पकड़ लिया। अपराधियों के पास से गाड़ी और सामान के साथ-साथ दो देसी कट्टे और चार कारतूस भी बरामद हुई।

गिरोह का सरगना अभी भी फरार

डीसीपी पश्चिमी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन अभी भी गिरोह का सरगना अनवर समेत 6 बदमाश फरार हैं। डीसीपी ने बताया कि अनवर पर बरेली और आसपास के जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software