लखनऊ: कूड़ा कलेक्शन को 150 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी

लखनऊ। नगर विकास मंत्री एकेशर्मा ने शहर की नियमित रूप से सफाई व्यवस्था को सुद्ढ किये जाने के उद्देश्य से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के के लिए  एकीकृत योजना के तहत डोर-टू-डोर कुडा कलेक्शन, एकत्र कुडे का शिवरी प्रोसेसिंग प्लान्ट तक सेकेण्डरी परिवहन, रोड स्वीपिंग, ड्रेन क्लीनिंग एवं एमआरएफ स्टेशन व ट्रान्सफर स्टेशन के संचालन व रख -रखाव के कार्यों  का बुधवार को लोकार्पण किया गया है। नगर विकास मंत्री की उपस्थित में पार्षद एवं जनप्रतिनिधियों से परियोजना को सफल बनाये जाने के लिए अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा शहर को स्वचछ एवं सन्दर बनाये जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए आमजनमानस से कूड़े का श्रोत पर ही पुथक्करण करने के लिए प्रोत्साहित  किया गया। कूड़ा कलेक्शन के लिए 150 इलेक्ट्रिक वाहनों का लोकार्पण किया गया। साथ ही चयनित संस्था को निर्देशित किया गया कि सूक्ष्म स्तर पर रूट-प्लानिंग करते हुए गांडियों का संचालन समय बद्ध तरीके से कराया जाये।
 
महापौर ने बताया कि इस कार्य के लिए पूर्व मे कार्यरत संस्था को अनुबन्ध में उल्लेखित नियम व शर्तों एवं भारत सरकार द्वारा समय - समय पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के अन्त्तगत निर्धारित मानकोें के अनुसार कार्य सम्पादित न किये जाने के कारण अनुबन्ध निरस्त किया गया था। 
 
Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software