लखनऊ: बुलेट बेचने का झांसा देकर जालसाज ने दरोगा से ठग लिए 1.20 लाख रुपए, केस दर्ज

लखनऊ। बुलेट बेचने का झांसा देकर जालसाज ने दरोगा से 1.20 लाख रुपए ठग लिए। पूरे मामले की जानकारी देते हुए कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक गुरुप्रीत कौर ने बताया कि लखनऊ यातायात पुलिस विभाग में अतहर हुसैन दरोगा पद पर तैनात हैं। लिखित शिकायत में दरोगा ने बताया कि कैंट के लालबत्ती चौराहे के समीप मैकेनिक मोइद खान की दुकान है। वहां उनकी मुलाकात आसिफ खान से हुई।

दरोगा ने बताया कि वह बेटे के लिए बुलेट खरीदना चाह रहते थे। जालसाज आसिफ ने बताया कि वह नई बाइक लेना चाहता है, इसलिए वह पुरानी बुलेट बेच रहा है। जालसाजों ने दरोगा से एक लाख 40 हजार में सौदा तय किया। जिसमें 20 हजार रुपये एडवांस भी लिए। वहीं, कई मदों में एक लाख रुपये भी ऐंठ लिए।

यह भी पढ़े - बलिया एसपी ऑफिस में हंगामा करने वाले 104 लोगों पर मुकदमा, 44 गिरफ्तार ; BMW गाड़ी सीज

रुपये मिलने के बाद आसिफ टाल मटोल करने लगा। ई-चालान ऐप के जरिए पड़ताल करने पर दरोगा को जानकारी हुई कि बुलेट एलडीए कॉलोनी निवासी राजेश कनौजिया के नाम से रजिस्टर्ड है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और जाली दस्तावेज बनाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software