Lucknow Accident: सिपाही भर्ती परीक्षा देकर लौट रहे स्कूटी सवार भाई-बहन की सड़क दुर्घटना में मौत

लखनऊ। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लक्ष्मण मेला मैदान पास रविवार को आरक्षी नागरिक पुलिस (सिपाही) पद की परीक्षा देकर लौट रहे स्कूटी सवार भाई-बहन आयूष मौर्या (23) व साक्षी मौर्या (21) को अनियंत्रित रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी। इलाज के दौरान ही दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, महानगर कोतवाली क्षेत्र के रहीमनगर निवासी आयुष मौर्या बहन साक्षी के संग स्कूटी से सवार होकर आरक्षी नागरिक पुलिस (सिपाही) पद की परीक्षा देकर लौट रहा था। दोनों क्रिश्चियन कालेज से स्कूटी पर सवार होकर जानकीपुरम की रह बढ़ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों लक्ष्मण मेला मैदान के पास पहुंचे, इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उनकी स्कूटी पर टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों ही भाई-बहन गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जख्मी भाई-बहन को तत्काल केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता कृष्ण कुमार मौर्या की लिखित शिकायत पर बस चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े - बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

एक साथ घर पहुंचे भाई बहन के शव
पोस्टमार्टम के बाद एक साथ भाई-बहन का शव उनके घर पहुंचा। जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। पिता कृष्णानगर दोनों बच्चों को मृत अवस्था में देख वह बिखड़ पड़े। वहीं, घर पर मौजूद नाते-रिश्तेदार उन्हें  उन्हें सांत्वना दे रहे थे। लोग यही चर्चा करते रहे कि भाई-बहन ने एक साथ सिपाही भर्ती परीक्षा का आवेदन किया था। एक साथ ही दोनों की जान चली गई।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software