ISI के लिए जासूसी कर रहा था दूतावास का कर्मचारी, ATS ने किया गिरफ्तार

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश एटीएस ने विदेश मंत्रालय में तैनात एक कर्मचारी को ISI के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सत्येंद्र सिवाल है। बता दें कि सत्येंद्र मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात है। वह मूलरूप से यूपी के हापुड़ जिले का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA  के पद पर तैनात है।

आरोपी सत्येंद्र सिवाल एटीएस की पूछताछ में अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया है। इसके इलावा एटीएस ने उसके पास मौजूद दो मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड व कुछ अन्य सामान को अपने कब्‍जे में ले लिया है। यूपी एटीएस के मुताबिक आईएसआई के हैंडलरों की तरफ से विदेश मंत्रालय में काम करने वाले कर्मचारियों को धन का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित गोपनीय सूचनाएं प्राप्‍त की जा रही हैं। जांच के दौरान मास्‍को स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत सतेंद्र सिवाल की गतिविधियों के बारे में पता चला।

यह भी पढ़े - बलिया : ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए लेखपाल पर 'घूस' मांगने का आरोप, होगी जांच

यूपी एटीएस के मुताबितक सतेंद्र सिवाल को मेरठ स्थित एटीएस फील्‍ड यूनिट पर बुलाकर गहनता से पूछताछ की गई। सतेंद्र ने आईएसआई को जो सूचनाएं मुहैया कराई थीं, उसके बाबत सवाल किए गए जिसका वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद यूपी एटीएस ने सतेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software