लखनऊ: सीआरपीएफ में तैनात दरोगा के मकान पर कब्जा, मुकदमा दर्ज

On

लखनऊ। इंदिरानगर थाने में सीआरपीएफ में तैनात दरोगा ने एक जालसाज के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित दरोगा ने बताया कि आरोपित ने उनके मकान को हड़पने की नियत से जबरन कब्जा कर लिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, कोबरा सेक्टर मुख्यालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में सुमन्त सिंह सहायक उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है। पीड़ित दरोगा ने बताया कि तकरोही क्षेत्र के शहीद भगत सिंह वार्ड में उनका मकान है। वर्ष 2018 में अर्चना मिश्रा से उन्होंने मकान खरीदा था। इसके बाद पीड़ित ने मकान की देखभाल और रख-रखाव की जिम्मेदारी जेपी पाण्डेय को दे रखी थी।

यह भी पढ़े - यूपी पुलिस के दरोगा का हैरतअंगेज कारनामा, बना डाली खुद की नकली क्राइम ब्रांच टीम...व्यापारियों को टारगेट कर कई लाख लूटे

इसके बाद आरोपित कुछ लोगों के संग दरोगा के मकान में रहने लगा। इसी बीच आरोपित ने दरोगा के मकान को अपना बताते हुए तकरोही पुलिस चौकी में आवेदन किया। इस बात की भनक लगते ही दरोगा ने आरोपित को मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया। बावजूद इसके आरोपित ने मकान खाली नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts