लखनऊ के मोहनलालगंज में एलडीए द्वारा चलाया गया बुलडोजर

On

लखनऊ, बलिया तक। लखनऊ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने 59 बीघे में मोहनलालगंज के भवन को गिरा दिया। जहां बिना फ्लोर प्लान के अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थी।

लखनऊ, बलिया तक। लखनऊ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने 59 बीघे में मोहनलालगंज के भवन को गिरा दिया। जहां बिना फ्लोर प्लान के अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही थी। जोन-2 के अंचल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देशन में बुधवार को अभियान चलाया गया। एलडीए की टीम, पुलिस और बुलडोजर से बायपास के जरिए अतरौली गांव में सबसे पहले संपर्क किया गया। कलश सिटी नाम की चार बीघा जमीन पर अमित यादव व अन्य रियल एस्टेट एजेंट प्लॉटिंग कर रहे थे.

पीजीआई के नगराम रोड स्थित मोहिउद्दीनपुर गांव में करीब 55 बीघे जमीन पर प्रापर्टी कारोबारी बृजेश वर्मा, रवि सिंह और गोपाल वर्मा ने साजिश रची। दोनों स्थानों पर योजना मानचित्रों की स्वीकृति के बाद यह कार्य पूरा हो गया। उन्होंने परिधि की दीवार, साइट ऑफिस, गेट, खंभे और उनके द्वारा बनाए गए अन्य ढांचों को नष्ट कर दिया। गुरुवार को भी यही अभियान चलेगा। देवांश के मुताबिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस बल और प्राधिकरण के अलावा सहायक अभियंता वाईपी सिंह, कनीय अभियंता उस्मान अली और नागेंद्र मिश्रा ने की.

यह भी पढ़े - UP Police Constable Exam Date: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, इस माह में होंगे एग्जाम

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts