लखीमपुर खीरी: परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक स्थगित, 3143 शिक्षकों के अरमानों पर फिरा पानी

On

लखीमपुर खीरी: बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक फिर से स्थगित कर दी गई है। इससे पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे 3143 शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बीएसए ने बताया है कि विभाग में चल रही 12460 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के चलते सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक स्थगित किया गया है।

बता दें कि परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति के लिए जुलाई 2023 से प्रक्रिया चल रही है। इससे पहले के कुछ वर्षों में भी पदोन्नति प्रक्रिया अमल में नहीं लाई जा सकी थी, जिससे इस वर्ष शिक्षकों को पदोन्नति का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन कई बार पदोन्नति प्रक्रिया किन्हीं कारणोवश टाल दी जाती है।

यह भी पढ़े - बलिया में ADG और DIG का छापा : अवैध वसूली का भंडाफोड़, नरही थानाध्यक्ष के साथ कोरंटाडीह पुलिस चौकी सस्पेंड ; दो पुलिसकर्मियों समेत 18 गिरफ्तार

जनपद में शिक्षकों की पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षकों की सूची 2023 में ही तैयार की जा चुकी है, जिसमें जूनियर विद्यालयों के सहायक अध्यापक और प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक समेत कुल 3143 शिक्षक पदोन्नति के लिए पात्र पाए गए हैं। नए वर्ष 2024 में शिक्षकों को पदोन्नति मिलने की उम्मीद थी, क्योंकि सूची फाइनल होने के कारण अब आनलाइन विद्यालय आवंटन के लिए शिक्षकों से विद्यालयों के विकल्प मांगे जाने हैं।

शिक्षक इसी इंतजार में थे, लेकिन बृहस्पतिवार की देर शाम को सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज ने शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया को अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि विभाग में 12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत पांच जनवरी से सात जनवरी 2024 तक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग चलेगी, जिसके बाद शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया की जाएगी।

इसलिए सचिव द्वारा शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी गई है। आगे आदेश मिलने पर शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए शिक्षकों को भी सूचना दी जाएगी। 

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts