कासगंज में विद्यार्थी परिषद ने फू्ंका ममता का पतला

कासगंज । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पश्चिम बंगाल में महिला अत्याचार की घटनाओं पर यहां की सरकार की उदासीनता एवं अपराधियों के संरक्षण का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की।नगर के बीचो-बीच स्थित गाँधी मूर्ति चौराहे पर मंगलवार की दोपहर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक दिया। प्रदेश सह मंत्री तेजेंद्र लोधी ने बताया संदेशखाली में महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना के विरोध में अभाविप का 05 मार्च को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन, हजारों विद्यार्थी ने 500 से अधिक स्थानों पर पूरे देश भर मे प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार, जमीन कब्जाने तथा अपराध से भयमुक्त वातावरण निर्माण कर स्थानीय हिंदू परिवारों को पलायन करने को मजबूर करने के विरुद्ध देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। देशव्यापी प्रदर्शन देश के सभी राज्यों की राजधानियों तथा 500 से अधिक जिलों व महानगरों में होगा। जिसमें बड़ी संख्या विद्यार्थी सहभागिता करेंगे।उन्होंने ममता बनर्जी के पुतला दहन के पश्चात ज्ञापन देकर तृणमूल कांग्रेस सरकार की बर्खास्त करने की मांग की।राहुल वर्मा, आंशिक शंखधर, कुश गुप्ता, यश मिश्रा, शिवम यादव, ज्योतिर्मय शर्मा, भविष्य माहेश्वरी, कृष्णा माहेश्वरी, शिवांक नायक, दिव्यांस्क यादव, अनंत सूर्य शर्मा, आर्यन यादव, अर्जुन सोलंकी, आदित्य यादव, राहुल वर्मा, आयुष गुप्ता, अरविन्द सिंह प्रजापति, विशाल ठाकुर, श्लोक उपाध्याय, विवेक दुबे, अबिनेश सोनी, आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद: पति से हुआ झगड़ा तो महिला ने मासूम बेटे को पुल से फेंका, बेटी को भी नदी में डुबो कर किया मारने का प्रयास

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software