Kasganj News: जिले के सात विकास खंडों पर होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह, दांपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे 213 नवयुगल जोड़े 

On

कासगंज: जिले के सात विकास खंडों मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज मंगलवार को संपन्न होगा। जिसकी तैयारियों के लेकर अधिकारियों ने अंतिम रूप दे दिया है। 213 नवयुगल जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी विवाह समारोह में उपस्थित होकर नवयुगलों को आशीर्वाद देंगे। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि ब्लाक परिसर कासगंज, सोरों, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा, अमांपुर, पटियाली और सहावर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। एक सप्ताह पूर्व तक पोर्टल पर प्राप्त 213 पंजीकृत आवेदकों को ही सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े - वसूली मामले में CM योगी का बड़ा एक्शन : हटाए गये SP और ASP,  सीओ-थानेदार समेत 10 सस्पेंड, विक्रांत वीर बनें बलिया कप्तान

विकास खंड परिसर कासगंज में होने वाले कार्यक्रम में 82, विकास खंड सहावर के लखन मैरिज होम, रानी अवंतीवाई नगर, मोहनपुर रोड सहावर के कार्यक्रम में 65 तथा विकास खंड सिढ़पुरा के बृज फार्म हाउस एटा रोड सिढ़पुरा में होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 66 जोड़े शामिल होंगे। इस प्रकार कुल 213 जोड़ों का विवाह कराया जाना है। 

उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कन्या के दांपत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए सहायता राशि 35 हजार रूपये कन्या के खाते में अंतरित की जाती है। विवाह संस्कार के लिए 10 हजार रूपये का सामान भेंट स्वरूप एवं छह हजार रूपये कार्यक्रम आयोजन के लिए भोजन पंडाल, पेयजल विद्युत, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय करने का प्राविधान है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts