Theft In Kanpur: जुलूस-ए-मुहम्मदी को लेकर सड़कों पर पुलिस… फिर भी हो गई 50 लाख की चोरी, दो जगह चोरों ने की वारदात

कानपुर के चकेरी और नौबस्ता में घरों से 50 लाख की चोरी।

On

कानपुर में जुलूस-ए-मुहम्मदी को लेकर दो दिन पुलिस सड़कों पर थी। इसके बाद भी चोरों ने चकेरी और नौबस्ता में दो जगह घरों को निशाना बनाकर 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

कानपुर: कानपुर में जुलूस-ए-मुहम्मदी को लेकर दो दिन पुलिस सड़कों पर थी। इसके बाद भी चोरों ने चकेरी और नौबस्ता में दो जगह घरों को निशाना बनाकर 50 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दो जगह वारदात होने से पुलिस पर तमाम सवाल उठ रहे है। 

अहिरवां गांव में बंद मकान को बनाया निशाना

चकेरी थानाक्षेत्र में चोरों की धमा चौकड़ी एक बार फिर से शुरू हो गई है। बुधवार रात अहिरवां गांव में चोरों ने स्वीट हाउस मालिक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात समेत 25 लाख के माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय पूरा परिवार अहिरवां स्थित अपने दूसरे घर पर था। गुरुवार दोपहर को वापस घर जाने पर चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वाड ने छानबीन की।

यह भी पढ़े - लखनऊ: मुख्यमंत्री कार्यालय में दो नए विशेष सचिव की तैनाती

अहिरवां गांव निवासी श्याम सुंदर यादव की इलाके में जीटी रोड के किनारे कृष्णा स्वीट हाउस के नाम से दुकान है। उनके अधिवक्ता बेटे अमित यादव ने बताया कि करीब दस दिन पहले पिता का किडनी का ऑपरेशन हुआ था। जिस कारण वे दूसरे मकान में रह रहे थे। उनकी देखभाल के चलते पूरा परिवार भी दिनभर दूसरे मकान में रहता था।

अमित ने बताया कि रात के समय में घर का कोई न कोई सदस्य पुराने में घर मे रुकने जाता था। बुधवार को पुराने घर कोई नहीं गया। वहां पर ताला लगा दिया गया था। रात में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा। फिर अंदर घुसकर अलमारियों को तोड़कर 13 लाख रुपये और करीब 12 लाख की कीमत के जेवरात चुरा लिए। गुरुवार की दोपहर को जब अमित समेत परिवार के सदस्य वापस घर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।

अमित ने बताया कि दिसंबर माह में उनकी बहन की शादी है। जिस कारण इतना रुपया और जेवर रखा था। लेकिन चोरों ने पूरे माल पर हाथ साफ कर दिया। मौके पर पुलिस समेत डॉग स्क्वाड पहुंचा और छानबीन की। डॉग स्क्वायड अमित के घर से इलाके के एक युवक के घर जाकर रुक गया। पुलिस ने संदेह पर युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। इस संबंध में थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रापर्टी डीलर के घर छत से दाखिल हुए चोर

नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर में चोरों ने बंद मकान से घर में दाखिल होकर 25 लाख के जेवर पार कर दिए। सुबह परिवार उठा तो उनका कमरा बाहर से बंद था। जिस पर उन्होंने कमरा खुलवाया और घर में देखा तो पूरा सामना बिखरा पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।   

यशोदा नगर निवासी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करते है। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर वह बेटे गोपाल व पती दिव्या के साथ रहते हैं। बुधवार रात को उनका परिवार खाना खाकर सोने चला गया। इस दौरान देर रात चोर छत के रास्ते तीन मकानों को फांदकर उनकी छत पर पहुंचे। छत का गेट खुला होने के कारण वह घर के अंदर दाखिल हो गए।

चोरों ने मकान के अंदर बने सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया। उसके बाद घर की अलमारियों के ताले तोड़कर 25 लाख रुपये के जेवर पार कर दिए। सुबह पांच बजे जब किराएदार ने फोन कर कमरा बाहर से बंद होने की बात कही तो उनकी नींद खुली।

जिसके बाद उन्हें पता चला कि उनके कमरे भी बाहर से बंद हैं। किराएदार के घर से भी चोर 17 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल ले गए। थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले गए हैं। जिसमें दो चोर कैद हुए हैं। रिपोर्ट दर्ज की है।

गश्त पर उठ रहे सवाल

बुधवार देर रात चोरों ने चकेरी और नौबस्ता क्षेत्र को अपना निशान बनाया। जहां चोरों ने घरों से कुल 50 लाख की नकदी व जेवरात पार कर दिए। एक ही रात में इतनी बड़ी चोरी होने के बाद लोगों में गुस्सा था। क्षेत्रीय लोगों का साफ कहना था कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती है। एक स्थान पर रात में उनकी गाड़ी खड़ी रहती है। इसी कारण वारदात होती हैं।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts