- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur: एडवेंचर पार्क बनाने को अक्टूबर में होंगे टेंडर, केडीए ने काम किया शुरू, पर्यटकों के लिए रहेग...
Kanpur: एडवेंचर पार्क बनाने को अक्टूबर में होंगे टेंडर, केडीए ने काम किया शुरू, पर्यटकों के लिए रहेगी ये सुविधा
कानपुर में एडवेंचर पार्क बनाने को अक्टूबर में टेंडर होंगे। इसके साथ ही ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी केडीए ने योजना पर काम शुरू किया।
कानपुर: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केडीए ने गौतम बुद्धा पार्क में ‘एडवेंचर पार्क’ विकसित करने को एक कदम और बढ़ा दिए हैं। 35 एकड़ क्षेत्र में निर्मित पार्क में बच्चों और वयस्कों को शहर में ही जंगल का लुफ्त मिलेगा। इसके लिए अक्टूबर में टेंडर मांगे जाएंगे। यहां बच्चों के लिए झूले-चकरी, फिसलपट्टी लगेंगे, तो वयस्कों के लिए एडवेंचर गेम्स, हिल्स ट्रेक भी विकसित किए जायेंगे। केडीए अधिकारियों ने इसको लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है। कल्याणपुर के इन्दिरा नगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क को एडवेंचर पार्क में विकसित करने के लिए केडीए वीसी विशाख जी ने निर्देश दिए थे। जिसके बाद केडीए अधिकारियों ने इसको कागजों में मूर्त रूप देने की शुरुआत कर दी है। यह पार्क 35 एकड़ क्षेत्र में निर्मित है। जिसको अभी सात एकड़ एरिया में विकसित किया गया है, वर्तमान में यहां प्रतिदिन सुबह-शाम लगभग 500 लोग घूमने आते हैं। अधिकारियों के अनुसार पार्क के अन्य हिस्से का भी उपयोग करना चाहते हैं।