Kanpur: एडवेंचर पार्क बनाने को अक्टूबर में होंगे टेंडर, केडीए ने काम किया शुरू, पर्यटकों के लिए रहेगी ये सुविधा

कानपुर में एडवेंचर पार्क बनाने को अक्टूबर में टेंडर होंगे। इसके साथ ही ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी केडीए ने योजना पर काम शुरू किया।

कानपुर: ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए केडीए ने गौतम बुद्धा पार्क में ‘एडवेंचर पार्क’ विकसित करने को एक कदम और बढ़ा दिए हैं। 35 एकड़ क्षेत्र में निर्मित पार्क में बच्चों और वयस्कों को शहर में ही जंगल का लुफ्त मिलेगा। इसके लिए अक्टूबर में टेंडर मांगे जाएंगे। यहां बच्चों के लिए झूले-चकरी, फिसलपट्टी लगेंगे, तो वयस्कों के लिए एडवेंचर गेम्स, हिल्स ट्रेक भी विकसित किए जायेंगे। केडीए अधिकारियों ने इसको लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है।  कल्याणपुर के इन्दिरा नगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क को एडवेंचर पार्क में विकसित करने के लिए केडीए वीसी विशाख जी ने निर्देश दिए थे। जिसके बाद केडीए अधिकारियों ने इसको कागजों में मूर्त रूप देने की शुरुआत कर दी है। यह पार्क 35 एकड़ क्षेत्र में निर्मित है। जिसको अभी सात एकड़ एरिया में विकसित किया गया है, वर्तमान में यहां प्रतिदिन सुबह-शाम लगभग 500 लोग घूमने आते हैं। अधिकारियों के अनुसार पार्क के अन्य हिस्से का भी उपयोग करना चाहते हैं।

इसलिए यहां बच्चों को मनोरंजन के लिए एडवेंचर पार्क के रूप में एक विकल्प दिया जाएगा। जहां लोग घूमने आ सकेंगे। मचान से निहार सकेंगे प्राकृतिक खूबसूरती केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य के अनुसार एडवेंचर पार्क की योजना लगभग बना ली है। अक्टूबर में टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे। यहां मचान भी बनाए जाएंगे, जहां से यहां आने वाले लोग प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकेंगे। पार्क को प्राकृतिक रूप से ही विकसित किया जाएगा, ताकि पर्यटक शहर के समीप ही जंगल का लुत्फ ले सके। उन्होंने बताया कि खुली जीप में यहां एडवेंचर्स राइड भी कराने की तैयारी है। रुक भी सकेंगे पर्यटक एडवेंचर पार्क में रुकने की व्यवस्था भी होगी। इसका शुल्क भी देना होगा। रुकने के लिए मिट्टी और झोपड़ीनुमा मकान बनाए जाएंगे। इसके अलावा जो पर्यटक समूह में आते है, वह नाश्ता और लंच भी यहां कर सकेंगे। उनके लिए फूड जोन भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़े - बड़ी खौफनाक थी टक्कर, उछलकर नाले में गिरा ट्रक का टायर, 10 लोगों की मौत

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software