कानपुर देहात डबल मर्डर में बड़ी कार्रवाई: एसपी ने आठ पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

On

कानपुर देहात: कानपुर के गजनेर थाना क्षेत्र के निनायां शाहजहांपुर गांव में विवादित जमीन पर पिकअप खड़ी करने को लेकर हुए संघर्ष में एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दो सगे भाइयों की हैलट अस्पताल में मौत हो गई। 

जानकारी पर गांव पहुंचे एडीजी जोन, आईजी रेंज, डीएम व एसपी ने घटना का जायजा लिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं लापरवाही पर एसपी ने गजनेर थाने के आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। 

यह भी पढ़े - यूपी में नौ आईएएस व पांच पीसीएस अधिकारियों का तबादला

निलंबित होने वालों में पूर्व इंस्पेक्टर संजेश कुमार, चौकी प्रभारी पामा कौशल कुमार, दारोगा बिसुन लाल, हेड कांस्टेबिल अमर सिंह, रविंद्र सिंह,  कमल सोनकर, सिपाही नरेश प्रजापति, बृजेंद्र पाल शामिल है। वहीं डीएम ने कानूनगो के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

रामवीर का गांव के ही मोहनलाल शुक्ला से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवादित जमीन पर रामवीर लोहार ने कालोनी बनाने के लिए निर्माण सामग्री एकत्र की थी। वहां मोहन लाल अपनी पिकअप खड़ी किया करते थे। गुरुवार रात दोनों में संघर्ष हो गया। मारपीट में रामवीर व उनके भाई सत्य नारायण, रामवीर की पत्नी मधु, पुत्र सोनू व दीनू तथा पुत्री काजल घायल हो गई। रामवीर व सत्यनारायण की अस्पताल में मृत्यु हो गई।

विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में दो सगे भाइयों की मौत हुई है। मामले में 11 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी समेत आठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। लापरवाही बरतने पर आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है...,बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी कानपुर देहात।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts