Kanpur Road Accident: डंपर ने छात्राओं को कुचला, एक छात्रा की मौत दो गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम।

कानपुर। सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर मोड़ के पास स्कूल से घर लौट रहीं तीन छात्राओं को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया, जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे से गुस्साए लोगों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। एसीपी के समझाने-बुझाने के बाद करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। इस दौरान मुगल रोड पर वाहनों की कतार लगी रही।

चंदापुर गांव के पप्पू सविता की बेटी कंचन गांव की ही अपनी सहेली मानसी और गुड़िया के साथ मुगल रोड पर स्थित एक विद्यालय में पढ़ती थी। बुधवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद तीनों छात्राएं घर लौट रही थीं। तीनों चंदापुर गांव मोड़ के पास ही पहुंची थीं, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने तीनों छात्राओं को रौंद दिया। हादसे में तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने हादसे की सूचना फोन पर पुलिस को दी। 

यह भी पढ़े - बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, मचा कोहराम

मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने घायल छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से छात्रा कंचन को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई। वही दो घायल छात्राओं का इलाज नगर स्थित निजी अस्पताल में जारी है। छात्रा की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुगल रोड पर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देकर मुगल रोड से जाम खुलवाया है। इस दौरान यहां पर लगभग दो घंटे यातायात प्रभावित रहा। सजेती थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया की छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software