- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर की 14 वीं मंजिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
Kanpur News: एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर की 14 वीं मंजिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
कानपुर: नवाबगंज थानाक्षेत्र में स्थित एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर की 14 वीं मंजिल में निर्माण के दौरान भीषण आग लग गई। इस दौरान बिल्डिंग के फ्लैटों में रह रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। आग की घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई।
मैनावती मार्ग पर एनआरआई सिटी में 14 वीं मंजिल पर अशोक भरतिया के फ्लैट में बुधवार देर शाम आग से हड़कंप मच गया। आग की ऊंची-ऊंची लपटे देख वहां सील फालिंग का काम कर रहे श्रमिकों में हड़कंप मच गया।
मुख्य अग्निशमन अ्धिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग एनआरआई सिटी के डायमंड टावर की 14 वीं मंजिल पर लगी थी। फ्लैट में निर्माण कार्य चल रहा है। जानकारी हुई है कि दिन में मजदूर आग जलाकर ताप रहे थे। उसकी चिंगारी ने आग का रूप ले लिया। फ्लैट में लगी सीलिंग और फर्नीचर आदि जल गया है। घटना में हजारों का नुकसान हो गया। धुआं उठता देख फ्लोर पर रहने वाले अन्य लोगों ने गार्ड को जानकारी दी। इस दौरान आग बिल्डिंग में न फैले इस लिए लोग दहशत में आ गए। लोगों अपने-अपने फ्लैटों को बंद करके नीचे आकर खड़े हो गए।
इस दौरान कुछ लोगों ने मोबाइल से आग के वीडियो और फोटो कैद किए। सभी को आग के फैलने का डर था। इस दौरान श्रमिकों ने पानी, मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया। मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां रवाना की गईं थीं। लेकिन फायर एक्सटिंग्विशर और वहां काम कर रहे श्रमिकों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इमारत में फायर फाइटिंग सिस्टम लगा है प्राथमिक जांच में कुछ खामियां पाई गईं हैं। अग्निशमन संबंधी व्यवस्थाओं की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
अगर फैलती आग तो संभाले न संभलती
एनआरआई सिटी में कई मंजिला टॉवर हैं। डायमंड टॉवर में आग लगने के बाद अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। नीचे इकट्ठा हुए लोगों का कहना था कि अगर आग समय से न बुझा ली जाती तो वह हवा के साथ फैल सकती थी। जिसे इतनी ऊंचाई में बुझा पाने आसान बात नहीं होता। वहीं फायर कर्मियों का कहना था कि उनके पास आग बुझाने के संसाधन हैं, लेकिन ज्यादा ऊंचाई वाली बिल्डिंग में हाईड्रोलिक मशीन की जरूरत पड़ती। लेकिन वह खराब पड़ी हुई है।
कार में लगी भीषण आग मची अफरातफरी
बुधवार रात चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर बाईपास पर एक कार में आग लगने से राहगीरों में हड़कंप मच गया। राहगीरों की सूचना पर मीरपुर छावनी से पहुंची दमकल ने आग पर कुछ देर में काबू पा लिया। घटना में आग पूरी तरह से जल गई। इस दौरान कुछ लोगों ने अग्निशमन कर्मचारियों की मदद की। लोगों ने राहगीरों को किनारे से निकलवाया। आग ने पुल पर विकराल रूप ले लिया था। जिसके बाद काफी देर तक धुआं उठता रहा। कुछ देर के लिए लोगों को वाहन सवारों को भी रोकना पड़ा। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं है।