- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, भीम आर्मी का प्रदर्शन...
Kanpur News: अराजक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, भीम आर्मी का प्रदर्शन...
कानपुर के घाटमपुर में अराजक तत्वों ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ी है।
कानपुर के सजेती में निहुरा पारा गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सिर काटकर ग्राउंड में फेंक दिया। जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता व गांव के लोग प्रतिमा स्थल पर बैठ गए हैं।
कानपुर। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना सजेती के निहुरा पारा गांव में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सिर काटकर ग्राउंड में फेंक दिया। जिसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता व गांव के लोग प्रतिमा स्थल पर बैठ गए हैं। उनकी मांग है कि सर्वप्रथम आरोपियों गिरफ्तारी हो और नई प्रतिमा लगाई जाए। मौके पर थाना अध्यक्ष सजेती ,थाना घाटमपुर थाना रेवना सहित भारी पुलिस बल तैनात है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी व प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर घाटमपुर विधायक सरोज कुरील के पति इंजीनियर सत्य प्रकाश कुरील ने पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही लोगों का समझने का प्रयास किया। प्रशासन द्वारा नई प्रतिमा लगाई जा रही है लेकिन भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। उनका कहना है कि पहले गिरफ्तारी की जाए उसके बाद में प्रतिमा लगाई जाए।
वहीं जानकारी पाकर एसडीएम रामानुज मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।