जौनपुर: मुठभेड़ में दो अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, एक को लगी गोली

On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में शाहगंज व सरपतहा थाने की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में 2 अंर्तजनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गये हैं, जबकि एक फरार हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शाहगंज व सरपतहा की संयुक्त टीम द्वारा रविवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, चेकिंग अभियान के दौरान बद्दोपुर पुलिया के पास मजडीहा की ओर से आने वाले मार्ग पर आती हुई गाडी दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया।

सामने पुलिस बल देख बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक अपराध शाहगंज बाल बाल बचे आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम द्वारा किये गये फायर से एक बदमाश अजय भारती उर्फ जीपी निवासी ग्राम खमहौरा थाना सराय ख्वाजा को गोली लग गयी, जिससे उक्त बदमाश घायल होकर गिर पड़ा जबकि दूसरे बदमाश दिलीप कुमार ग्राम कोहड़ा थाना सराय ख्वाजा को दौडाकर पकड़ लिया गया, वहीं एक अन्य बदमाश संगम यादव निवासी ग्राम अंगूरी पोखरा थाना खुटहन अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़े - Video: बलिया में ADG और DIG की Raid, तीन पुलिसकर्मियों समेत 20 को पकड़ा-कई काले कारनामों का खुलासा 

घायल बदमाश को बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। उक्त बदमाशों द्वारा क्षेत्र में विभिन्न छिन्नैती व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। बदमाशों के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 7150 रुपये नगद, 08 एटीएम कार्ड व दो मोबाईल बरामद हुआ है। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts