हरदोई में रेलवे लाइन पार करते समय रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आने दो महिलाओं की मौत

तीन लोग घायल, घने कोहरे की वजह से दिखाई नहीं दी ट्रेन

Hardoi News : यूपी के हरदोई में मंगलवार सुबह बालामऊ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लापरवाही और घने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इस दौरान अचानक रेलवे लाइन से गुजरी रन थ्रू ट्रेन की चपेट में पांच यात्री आ गए। 

हादसे में दो महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जीआरपी ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सभी यात्री लखीमपुर और सीतापुर जिले के रहने वाले थे। 

यह भी पढ़े - बलिया डीएम की बड़ी पहल, ददरी मेला को मिल सकता हैं राजकीय दर्जा

लखीमपुर जिले के औरंगाबाद की रहने वाली रोशनी, सीतापुर के खैराबाद की रहने वाली अनीता, प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अली मून अपने-अपने परिवार के साथ गंतव्य पर जाने के लिए निकले थे। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह सभी ट्रेन में सवार होने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इस दौरान घना कोहरा छाया हुआ था। अचानक रेलवे लाइन से एक रन थ्रू ट्रेन गुजरी। जिसकी चपेट में पांच यात्री आ गए। हादसे में रोशनी और अनीता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद कुमार, शकील अहमद और अलीमून को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया। 

बताया जा रहा है कि सभी यात्री ओवरब्रिज से जाने की बजाय रेलवे लाइन क्रॉस कर रहे थे। कोहरा अधिक होने की वजह से रन थ्रू ट्रेन यात्रियों को दिखाई नहीं दी और रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हो गया। जीआरपी ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software