Hardoi News: हरदोई पुलिस को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मिली बड़ी सफलता

On

Hardoi: हरदोई पुलिस (Hardoi Police) को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चोरों ने बीते कुछ दिनों में तीन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसी सन्दर्भ में पुलिस ने चार शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की है। पकड़े गए चोरों के पास से मोबाइल फोन, पायल, बर्तन व अवैध शस्त्र, कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी (SP Keshav Chandra Goswami) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यह जानकारी साँझा की।

हरदोई जनपद (Hardoi) पाली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से चोरों की तलाश पाली पुलिस के द्वारा की जा रही थी। चोरों ने मोबाइल की दुकान व चाय की गुमटी के साथ साथ मलिकापुर ग्राम सभा में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वाहन चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। गहनता से पूछताछ पुलिस के द्वारा की गई तो पकड़े गए चारों के पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया।

यह भी पढ़े - सरयू की लहरों ने क्या कर दिया बलिया के इस दियरांचल का हाल

हरदोई पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम के द्वारा इन चोरों की तलाश काफी दिनों से की जा रही थी। इन चोरों को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment

Popular Posts