Hardoi News: घर में घुसकर महिला को दूसरी बार किडनैप करने का प्रयास, विरोध पर दबंगों ने की पिटाई  

शाहाबाद/ हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से अपहरण का एक मामला सामने आया है जिसमें महिला को चाय में नशा पिलाकर 12 दिसंबर 2023 को अपहरण किया गया। उसके बाद दूसरी बार 10 फरवरी को दोपहर 3 बजे सरेआम घर के अंदर घुसकर अपहरण का प्रयास किया गया। विरोध करने पर महिला को मारा पीटा गया। इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। 

शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला के घर 10 फरवरी को शाम तीन बजे सलेमपुर थाना  मंझिला निवासी शैलेंद्र पुत्र श्यामलाल तथा शेखर निवासी रेभा मुरादपुर दिन के 3:00 बजे उसके घर में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अपहरण करने का प्रयास करने लगे। बकौल महिला जब उसने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने उसे पीटा। चीखने चिल्लाने पर उसके ससुर आ गए ससुर को भी दबंगों ने पीटा जिससे उसके काफी छोटे आए आईं। 

यह भी पढ़े - शस्त्र पूजन कर स्वयंसेवकों ने मनाया विजयदशमी पर्व

महिला ने बताया इससे पूर्व 12 दिसंबर 2023 को जब वह प्रांशु नर्सिंग होम में दवा लेने के लिए आई। उस समय चाय में नशा पिलाकर शैलेंद्र उसका अपहरण करके ले गया और गुरसहायगंज कन्नौज में उसे रखा। महिला ने बताया शैलेंद्र के पास उसका ₹90,000, मोबाइल और पायल भी है। घटना की लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शैलेंद्र और शेखर को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software