36 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक, सीडीओ ने दिया आदेश 

हरदोई: निपुण भारत मिशन (गुणवत्ता शिक्षा) की नेट परीक्षा-2023 में ई-ग्रेड वाले स्कूलों के पहले चरण की समीक्षा में ज़िले 36 स्कूलों की खराब छवि देख कर सीडीओ सौम्या गुरुरानी काफी नाराज़ हैं। उन्होंने उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों/इंचार्ज अध्यापकों का फरवरी का वेतन रोकने का आदेश जारी किया है। 

बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सीडीओ ने शैक्षिक स्तर में सुधार होने तक ज़िले के 36 संविलियन, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व इंचार्ज अध्यापकों का फरवरी माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़े - Badaun News : पुरानी रंजिश में कटरी क्षेत्र में फायरिंग, गोली लगने से तीन घायल

बीएसए ने बताया कि बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गुलरी पोखरी, प्राथमिक विद्यालय सारंगापुर, हरपालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय डिडवन सुजानपुर, प्राथमिक विद्यालय जीवनपुरवा, हरियावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हरसिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय महोलिया, माधोगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवीपुरवा, प्राथमिक विद्यालय शुक्लापुर, अहिरोरी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय करीमनगर सैदापुर, प्राथमिक विद्यालय नीर, मल्लावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय लकड़हा, प्राथमिक विद्यालय हरीगंज, भरखनी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उमरापुर, कछौना ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कटियामऊ प्राथमिक विद्यालय महरी, कोथावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बेलवारखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय तेरियां,सुरसा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बहरैया, प्राथमिक विद्यालय कैरमैर,साण्डी ब्लाक के भौराजपुर, प्राथमिक विद्यालय उल्लामऊ,सण्डीला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय महामऊ, प्राथमिक विद्यालय गढ़ी, बेहंदर ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय असही आज़मपुर, बिलग्राम ब्लाक के संविलियन विद्यालय कराना, प्राथमिक विद्यालय परसापुर,भरावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कोरौंध, प्राथमिक विद्यालय भिखनीखेड़ा, टोंडरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भूपापुरवा, प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर, टड़ियावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बरबटापुर, प्राथमिक विद्यालय शिवरी, शाहाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हंसुआ, प्राथमिक विद्यालय बैजूपुर, पिहानी ब्लाक के संविलियन विद्यालय कुंवरपुर बसीठ और नगर क्षेत्र के संविलियन विद्यालय कन्या वैटगंज के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापकों के वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software