Hapur News: हापुड़ में तीन गांजा तस्कर अरेस्ट, उड़ीसा से लाकर यूपी और दिल्ली में सप्लाई करते थे, 45 लाख रुपये का माल जब्त

हापुड़ पुलिस ने 81 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं। इन तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में सप्लाई की थी।विभिन्न राज्यों में इनका जाल फैला था।

Short Highlights

  • आरोपी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उड़ीसा से अवैध गांजा की तस्करी कर यूपी के विभिन्न जिलों और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे थे
  • सूचना के आधार पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया, संदिग्ध गाड़ी को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की

Hapur news : कपूरपुर थाना पुलिस और एएनटीएफ मेरठ की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में लाखों रुपये का अवैध गांजा बरामद किया गया है। ये लोग अलग-अलग राज्यों में गांजा सप्लाई कर रहे थे।

यह भी पढ़े - बलिया में 6 लाख की शराब बरामद, अनुज्ञापी और सेल्समैन समेत 9 पर मुकदमा ; गोदाम सील

दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करने आ रहे थे

पुलिस ने बताया कि ये आरोपी कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उड़ीसा से अवैध गांजा की तस्करी कर यूपी के विभिन्न जिलों और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने आ रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। एक संदिग्ध गाड़ी को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गांजा सप्लाई कर पैसा कमाते हैं। गिरफ्तार आरोपियों में अतवीर राघव उर्फ कालू उर्फ अनील निवासी ग्राम मानपुर थाना शिकारपुर बुलंदशहर व हाल निवासी दीप विहार थाना बेगमपुर ईस्ट दिल्ली मनीष साहू उर्फ मोहित निवासी गली नंबर 108 बुराड़ी दिल्ली और विनोद राणा निवासी गांव करीमपुर भाईपुर उर्फ मिलिक थाना धौलाना हापुड़ हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में कपूरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

आरोपियों के कब्जे से यह हुआ बरामद

पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के कब्जे से करीब 81 किलो अवैध गांजा, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये, 4 मोबाइल फोन, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई एक लग्जरी कार बरामद की गई है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना कपूरपुर प्रभारी सुमित तोमर का कहना है कि इंटरनेशनल मार्केट में पकड़े गए गांजा की कीमत करीब 45 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि ये उड़ीसा से गांजा लेकर आते थे। इसे दिल्ली, यूपी समेत अन्य राज्यों में सप्लाई किया करते थे।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software