सीवर टैंक में गिरने से सिपाही समेत दो भाईयों की मौत

UP News : हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में सीवर टैंक का ढक्कन टूटने से सिपाही टैंक के अंदर गिर गया। बचाने के लिए उसका बड़ा भाई टैंक में कूद गया। लगभग एक घंटे टैंक में फंसे रहने से दोनों बेहोश हो गए। जानकारी होने पर ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया। वहीं पीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

टेढ़ा गांव निवासी 32 वर्षीय लालबहादुर उर्फ कल्लू पुत्र कलकू कुशवाहा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी थे। उनकी तैनाती कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाने में थी। एक हफ्ते पूर्व वह छुट्टी पर गांव आये थे। घर में पुराने सीवर टैंक को बनवाने के लिए बड़े भाई ग्राम पंचायत सदस्य रामसेवक उर्फ भूरा के साथ टैंक के ऊपर खड़े होकर चर्चा कर रहे थे, तभी सीवर टैंक का ढक्कन टूट गया और लालबहादुर उसके अंदर गिर गये।

यह भी पढ़े - अभियान के तहत क्षय रोगियों को लिया गोद

टैंक में छोटे भाई के गिरा देेेख बड़ा भाई रामसेवक उसे बचाने के लिए टैंक में कूद गया। लेकिन टैंक में गंदगी व गैस भरी होने के कारण दोनों लोग उसमें डूब गए। दोनों को बचाने के लिए परिजन ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं हुए। बाद में जेसीबी मशीन ने टैंक को तोड़ कर करीब एक घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला। इस दौरान दोनों को बेहोशी हालत में थे। निजी वाहन से दोनों को सुमेपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. तरुण पाल व डा. परवेज कादरी ने मृत घोषित कर दिया।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Latest News

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software