गोंडा: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर चिथड़ों में पड़ा देखा शव, पुलिस पहचान में जुटी

गोंडा। गोंडा-लखनऊ रेलखंड पर मैजापुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर पहुंची हलधरमऊ चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया।

कटरा बाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली कि गोंडा कचहरी सेक्शन की डाउन लाइन 672/10 किमी पर ट्रेन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. इस सूचना पर हलधरमऊ चौकी प्रभारी को तत्काल मौके पर भेजा गया।

यह भी पढ़े - शिक्षक हत्याकांड: सभी शव एक साथ पहुंचे गांव, मचा कोहराम आंखें हुई नम

ट्रेन की चपेट में आने से मृतक का शरीर क्षत-विक्षत हालत में था और शरीर के टुकड़े रेलवे ट्रैक पर बिखरे हुए थे. कपड़े भी चिथड़ों में बदल गये थे। इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो सकी. शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी में रखने की अनुमति दे दी गई है। मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software