Ghazipur News : ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर विभागीय कर्मचारी ले रहे कमीशन

गाजीपुर आरटीओ (RTO) कार्यालय से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर विभाग के कुछ लोग दलालों के साथ मिलकर कमीशन खाते हैं, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

Ghazipur News : गाजीपुर आरटीओ (RTO) कार्यालय से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर विभाग के कुछ लोग दलालों के साथ मिलकर कमीशन खाते हैं, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है।

कार्यालय में कई बार पड़ चुका है छापा 

बता दें कि यह मामला आरटीओ कार्यालय का बताया जा रहा है, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस के नाम पर खुलेआम विभागीय लोगों को कमीशन लेते देखा गया है। जिसमें साफ तौर पर पता चल रहा है कि दलाल के साथ मिलकर विभागीय लोग इस काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं। जिससे विभाग के लोगों तक कमीशन का पैसा पहुंच जाता है। इससे पहले कई बार आरटीओ कार्यालय चर्चाओं का केंद्र बना रहा है। आरटीओ कार्यालय में एसडीएम ने कुछ दिन पहले दलालों को लेकर छापा मारा था, जिसमें सभी दलाल मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल इस मामले की शिकायत एआरटीओ सौम्या पांडे से किया गया है। इस पर उन्होंने बताया है कि शीघ्र ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़े - बलिया : 2017 में हुई थी शमा परवीन की शादी

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software