गाजियाबाद: भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत

गाजियाबाद : गाजियाबाद में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। ये घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सामने हुई, जहां इनोवा कार सवार दो कांस्टेबल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। गाड़ी में एक ड्राइवर और बिल्डर निखिल चौधरी भी मौजूद थे। जिसमें निखिल चौधरी फरार है और पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। दोनों कांस्टेबल बिल्डर निखिल चौधरी के गनर हैं।

इंदिरापुरम इलाके में देर रात एक तेज रफ्तार इनोवा कार हादसे का शिकार हुई। वसुंधरा चौकी से यू टर्न लेते वक्त यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में होने के कारण संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में मृत सिपाहियों में एक सिपाही दिल्ली पुलिस का जवान है, जबकि एक सिपाही उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात है।

यह भी पढ़े - बलिया : 137 विद्यालयों में हुई परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा, बीएसए ने किया निरीक्षण

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software