Ghaziabad News: गाजियाबाद में मोदी के रोड शो से बदला माहौल, लोगों के चेहरों की रौनक बहुत कुछ वयां कर रही

गाजियाबाद। कहते हैं कि केंद्र में सरकार बनाने का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। और उत्तर प्रदेश का मुख्य प्रवेश द्वार गाजियाबाद को कहा जाता है अब जाहिर तौर पर यही वजह है कि शनिवार को गाजियाबाद में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। इस दौरान मोदी भगवा रंग की खुली जीप (इसुजू की डी-मैक्स) में रोड शो करते हुए नजर आए। 

पीएम के साथ सीएम योगी और पूर्व केन्द्रीय परिवहन राज्यमंत्री जरनल वीके सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग भी साथ नजर आए। वाहन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग साथ में उपस्थित रहे। रोड शो के दौरान सड़कों पर प्रधानमंत्री के प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनके अभिवादन का प्रतिउत्तर दिया। 

यह भी पढ़े - दीवाली पर अस्पताल अलर्ट मोड पर, एम्बुलेंस और इलाज रहेगा 24 घंटे अवेलेबल 

जैसे ही भगवा रंग की खुली जीप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सवार हुए जय श्री राम और मोदी-योगी के नारों से शहर गूंजने लगा। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पहले ही पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी थी। कई मार्गों को बंद कर दिया गया। इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ता और पीएम मोदी के प्रशंसक भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। 

प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर हापुड़ रोड, जीटी रोड और अंबेडकर रोड पर सभी कट पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। पुराने बस अड्डे से मेरठ, बुलंदशहर और मुजफ्फरनगर के लिए बसों का संचालन होता रहा, लेकिन यात्रियों की संख्या और डाइवर्जन के कारण कई बसें स्टेशन के अंदर ही खड़ी रहीं। उत्साहित भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पार्टी के झंडे लिए, पार्टी की टोपी पहने और मोदी की तस्वीर वाली तख्तियां लिए सड़क के दोनों ओर कतार में खड़े थे और ‘मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे। कुछ लोग ढोल की थाप के साथ भी उनका स्वागत कर रहे थे। विशेष वाहन में सवार मोदी ने सड़क के दोनों ओर तथा इमारतों में खड़े लोगों के अभिवादन के प्रतिउत्तर में हाथ हिलाया। इस दौरान, कई लोग ‘मोदी-मोदी और ‘जय श्री राम के नारे लगाते रहे। 

ढोल की आवाज के बीच पूरा माहौल किसी जश्न के समान प्रतीत हो रहा था। उत्साहित लोगों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्प फेंके। बदले में प्रधानमंत्री ने भी लोगों की ओर फूल उछाले। रोड शो के समाप्त होने पर प्रधानमंत्री ने स्वयं ही हाथ जोड़कर लोगों का अभिभावदन किया। इन सब बातों से प्रतीत होता है कि मोदी के साथ जनता का ये रिश्ता कुछ कहलाता है।

Edited By: Ballia Tak

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Ballia Tak All Rights Reserved.
Powered By Vedanta Software