सविता समाज व बसपा नेताओं ने भाजपा का दामन थामा

On

फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा की विचारधारा और मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर सविता समाज के नेता और बसपा के सेक्टर प्रभारी सिरसागंज नरेन्द्र सविता, अरविन्द सविताा, विनोद सविता बसपा सेक्टर प्रभारी शिकोहाबाद, सतीश सविता सेक्टर प्रभारी बसपा शिकोहाबाद,  इंद्रा देवी सविता जिला प्रभारी बसपा, सुमन सविता सेक्टर प्रभारी बसपा विधानसभा जसराना , जयनारायण सविता सेक्टर प्रभारी विधानसभा शिकोहाबाद , अतुल सविता सेक्टर प्रभारी बसपा विधानसभा फ़िरोज़ाबाद अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में भाजपा परिवार में शामिल हुए। 

शामिल हुए सभी बसपा नेताओं का भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने पट्टिका पहनाकर स्वागत किया।
 सविता समाज की एक अति आवश्यक बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर सविता समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रमेश चन्द्र जर्राह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , बैठक का संचालन सन्तोष सेन ने किया।

यह भी पढ़े - बलिया : 16 जून को शुभ योग में मनेगा गंगा दशहरा, आचार्य मोहित पाठक से जानिएं इसका महत्व और लाभ

इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुऐ जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने समाजिक न्याय के पुरोधा, गरीबों व वंचितों की सशक्त आवाज, कुशल राजनीतिज्ञ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक "कपूरी ठाकुर जी" को मरणोपरांत उन्हें भारत_रत्न दिए जाने पर पूरे सविता और सेन समाज के लिए गौरव का क्षण है। जननायक कर्पूरीजी को भारत रत्न देने का निर्णय सामाजिक समरसता एवं गरीब कल्याण के विचार का और सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान का सम्मान है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  व भाजपा पार्टी की सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास के मूल मंत्र से प्रेरित होकर आज बड़ी संख्या में सविता समाज के कई नये सदस्यों ने मोदी सरकार की नीतियों में अपना विश्वास जताते हुए भाजपा परिवार में शामिल होने का निर्णय लिया। उनके इस निर्णय का हम स्वागत करते हैं। और परिवार में स्वागत करते हैं। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और मोदी सरकार व योगी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेता प्रतिदिन भाजपा परिवार में शामिल हो रहे हैं। 

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला प्रवक्ता  मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता , लोकसभा विस्तारक मंगलेश पांडेय , डॉ निर्दोष कुमार नन्दा , ओम प्रकाश वर्मा पूर्व विधायक , सन्तोष सेन , श्रीनिवास शर्मा , योगेंद्र यादव बाबा , लक्ष्मी रतन शुक्ला , सतेन्द्र सविता पार्षद , पारुल मोहन सभासद , रीतेश आर्य , युगल कुमार , रौनक सविता सहित सैकड़ों की संख्या में सविता समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।

Ballia Tak on WhatsApp

Comments

Post A Comment